प्रो कबड्डी लीग में ग्रेटर नोएडा के आशु ने छुड़ाये विपक्षियों के पसीने
ग्रेटर नोएडा। जिस खेल को ग्रेटर नोएडा दनकौर के आशु नागर ने शौक- शौक में खेलना शुरू किया था, उसी खेल में वह मात्र 4 से 5 साल में बुलंदियों पर पहुंच गए हैं। प्रो कबड्डी लीग में यूपी योद्धा की ओर से खेलने वाले आशु नागर टीम में डिफेंस की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अभी तक खेले 18 मैचों में 32 अंक हासिल किए हैं। आगामी पांच अक्तूबर को वह दबंग दिल्ली के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए विशेष रणनीति बना रहे हैं।
20 साल के आशु नागर ने बताया कि चार से पांच साल पहले उनके गांव में कबड्डी के मुकाबले हो रहे थे, तभी उन्होंने शौक- शौक में खेलना शुरू किया। उनके खेल को देखकर गांव वाले काफी प्रभावित हुए। कुछ लोगों ने इस खेल की प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने इस खेल को गंभीरता से लिया और नियमित पांच से छह घंटे अभ्यास करने लगे। टीवी पर आने वाले मुकाबलों को गंभीरता से देखना शुरू किया और कबड्डी की बारीकियों को जाना। कड़े अभ्यास के बाद उन्होंने पिछले साल प्रो कबड्डी लीग में जाने का विचार बनाया। लेकिन वह कैंप तक भी नहीं पहुंच पाए थे। इसके बाद भी आशु ने हार नहीं मानी और टीम में हर हाल में जगह पाने की ठान ली। अपनी कमियों पर ध्यान देते हुए उन्हें दूर किया। इसके बाद ट्रायल देने पहुंचे। इस बार उन्हें यूपी योद्धा टीम के लिए चुन लिया गया। इस सत्र में वह विपक्षी टीमों के पसीने छुड़ा रहे हैं। आशु का मानना है कि प्रो कबड्डी लीग ने कबड्डी को नए मुकाम पर पहुंचाया है। अब इस खेल में पैसे के साथ शोहरत भी है। नए खिलाड़ियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। कड़ी मेहनत करने पर सफलता जरूर मिलती है।