शहनाइयों पर कोरोना का साया, हेलो...भइया बुकिंग रद्द कर दो, बाद में करेंगे शादी

 


शहनाइयों पर कोरोना का साया, हेलो...भइया बुकिंग रद्द कर दो, बाद में करेंगे शादी



सार



  • दिन में तीन से चार कॉल आ रही है घोड़ी की बुकिंग रद्द करने की

  • निगम की ओर से टेंट लगाने की भी नहीं मिल रही अनुमति



 

विस्तार


हेलो...भइया, कोरोना ने आतंक मचा दिया है। मेरी बुकिंग रद्द कर दो, अब बाद में शादी करेंगे। सरकार 50 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने से मना कर रही है। रिश्तेदार भी घबराए हुए हैं। बाद में आपको डेट बता देंगे। जबसे सरकार की ओर से 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है, तब से कई बड़े प्रोग्राम, शादियां रद्द हो रही हैं। इसका असर दिल्ली के घोड़ी वालों पर भी पड़ा है। लोग बुकिंग कैंसल करवा रहे हैं या फिर स्थगित करने के लिए घोड़ी वालों को फोन कर रहे हैं।
 

दिल्ली के सिंधी हीरानंद घोड़ी वाले के मालिक रोहित सिंधी बताते हैं कि जनवरी और फरवरी में उनके पास कई लोगों ने मार्च व अप्रैल में होने वाली शादियों के लिए घोड़ी की बुकिंग करवाई थी लेकिन कोरोना की वजह से कुछ लोगों ने बुकिंग कैंसल करवा दी तो कुछ ने स्थगित कर दी। अब तक केवल 20 प्रतिशत बुकिंग ही हो पाई थी लेकिन कोरोना के चलते वह भी कैंसल हो गई हैं। रोजाना चार से पांच लोगों के कॉल आ रहे हैं। कोई कैंसल कर रहा है तो कोई नई डेट के लिए इंतजार करने के लिए बोल रहा है।

उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल को एक शादी थी। जिसमें दूल्हा अमेरिका से आने वाला था लेकिन परिवार वालों का कहना है कि दूल्हा अभी आ नहीं पा रहा जिसके चलते शादी फिलहाल कैंसल कर दी गई है। ऐसे में कारोबार पूरी तरह ठप हो चुका है।

ख्याला के शिव गणेश बैंड के रवि बताते हैं कि उनके पास भी घोड़ियों की बुकिंग थी लेकिन बीते तीन-चार दिनों से लोग फोन करके बुकिंग कैंसल कर रहे हैं और कुछ लोग अप्रैल के अंत या फिर मई तक के लिए टाल रहे हैं। यहां तक की अब टेंट लगाने तक की अनुमति नहीं मिल रही है।