फांसी टलवाने के लिए निर्भया के दोषियों की नई तिकड़म, तिहाड़ प्रशासन को नोटिस, आज सुनवाई

 


फांसी टलवाने के लिए निर्भया के दोषियों की नई तिकड़म, तिहाड़ प्रशासन को नोटिस, आज सुनवाई


फांसी टलवाने के लिए निर्भया के दोषी लगातार दांव चल रहे हैं। बुधवार को दोषियों ने विभिन्न याचिकाएं और अपील लंबित होने को आधार बना कर फांसी टलवाने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने इस पर तिहाड़ जेल प्रशासन और पुलिस से जवाब मांगा है। अब बृहस्पतिवार की सुनवाई में तय होगा कि दोषियों को 20 को फांसी होगी या नहीं।


 

दोषियों के वकील एपी सिंह ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा के समक्ष याचिका दायर की। उन्होंने कहा कि अभी दोषियों की दया याचिका, अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) सहित अलग-अलग जगहों पर कई याचिकाएं लंबित हैं, लिहाजा 20 मार्च की सुबह होने वाली फांसी पर रोक लगाई जाए।

उधर, दोषी मुकेश सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को याचिका दायर कर कहा कि 16 दिसंबर, 2012 को अपराध के दौरान वह दिल्ली में नहीं था। निचली अदालत द्वारा इस याचिका को खारिज किए जाने को उसने हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए फांसी पर रोक लगाने की मांग की है। इससे पहले दोषियों के कानूनी विकल्प लंबित होने के आधार पर तीन डेथ वारंट स्थगित हो चुके हैं।

जल्लाद ने डमी से किया फांसी का ट्रायल
फांसी से दो दिन पहले जल्लाद ने बुधवार सुबह 5:30 बजे डमी से फांसी का ट्रायल किया। दोषियों के वजन के बराबर तैयार किए गए डमी को फांसी पर लटकाया गया। इस दौरान सभी प्रक्रिया पूरी की गई। ट्रायल में उन रस्सियों का इस्तेमाल किया गया, जिससे दोषियों को फांसी दी जानी है।