दिल्ली-एनसीआर में तेज रफ्तार हवा से मिली सांसों को राहत, गुरुग्राम में सबसे साफ रही हवा
दिल्ली-एनसीआर में रविवार को दिनभर चली तेज रफ्तार हवा से वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार आया, हालांकि सभी जगह वायु गुणवत्ता अभी खराब श्रेणी में है। अगले दो दिनों तक वायु प्रदूषण इसी स्तर के आसपास बने रहने की संभावना जताई गई है।
हवा की रफ्तार और तेज हुई तो और सुधार की उम्मीद है। एनसीआर में गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे कम 172 दर्ज किया गया, जबकि फरीदाबाद का 215 रहा।
राजधानी में पिछले एक सप्ताह के दौरान चार दिनों (20-23 नवंबर) तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही, लेकिन मौसम में अचानक बदलाव और हवा की रफ्तार से प्रदूषक तत्व, बिखर गए।
इस दौरान पराली जलाने की घटनाएं भी पहले से कम हुईं। दिल्ली में 17 नवंबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक 215 रहा, जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा 357 था। यानि 24 घंटे के दौरान 72 अंकों की कमी आई। 23 नवंबर को सूचकांक 312 की तुलना में रविवार शाम चार बजे 234 दर्ज किया गया।
कहां कितना एक्यूआई
गाजियाबाद 240
दिल्ली 234
ग्रेटर नोएडा 226
नोएडा 225
फरीदाबाद 215
गुरुग्राम 172