यमुना प्राधिकरण में 10 लाख नए रोजगार के मौके, 26 को 3 योजनाएं होंगी लॉन्च
यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) 26 जनवरी को औद्योगिक कलस्टर की तीन योजनाएं लॉन्च करेगा। अपैरल, एमएसएमई व हैंडीक्राफ्ट कलस्टर की इस योजना में करीब एक हजार भूखंड होंगे। इसमें 250 मीटर से लेकर 40 हजार वर्ग मीटर तक के भूखंड शामिल होंगे। प्रदेश में इस तरह की पहली योजना है। इन योजना में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसमें 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
यमुना प्राधिकरण अपैरल, एमएसएमई (माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंडस्ट्री) व हैंडीक्राफ्ट कलस्टर की औद्योगिक योजना लॉन्च करेगा। यह योजना 26 जनवरी को आएगी जबकि आवेदन पहली फरवरी से स्वीकार किए जाएंगे। इस योजना में 31 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। इसके लिए सेक्टर-29 को आरक्षित किया गया है। इसमें 250 मीटर से लेकर 40 हजार वर्ग मीटर तक के भूखंड शामिल होंगे। एमएसएमई के लिए 514, हैंडीक्राफ्ट के लिए 203 और अपैरल पार्क के लिए 213 भूखंड इस योजना में रहेंगे। चार हजार मीटर से कम आकार के भूखंडों का ड्रॉ निकाला जाएगा जबकि इससे बड़े भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के जरिये किया जाएगा। इस योजना का ड्रॉ 24 जून को निकाला जाएगा।
निवेश मित्र के जरिये करें आवेदन : प्रदेश में इस तरह की पहली योजना लॉन्च की जा रही है। इस योजना में देश के किसी प्रदेश का निवासी आवेदन कर सकता है। इसमें ऑनलाइन आवेदन निवेश मित्र एप के जरिये होंगे। प्राधिकरण का दावा है कि तय समय पर ड्रॉ निकाल कर आवंटियों को कब्जा दे दिया जाएगा।
सेक्टर-29 में 380 हेक्टेयर जमीन आरक्षित : प्राधिकरण सेक्टर-29 में तीनों कलस्टर की योजना बनाई है। इसके लिए करीब 380 हेक्टेयर जमीन आरक्षित की गई है। अधिकतर जमीन पर प्राधिकरण का कब्जा है। अफसरों का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो जमीन और बढ़ा दी जाएगी। इन कलस्टर में से दो एक जिला एक उत्पाद के तहत आते हैं। इसमें अपैरल व हैंडीक्राफ्ट कलस्टर शामिल है।
स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा : तीनों कलस्टर में 50 हजार करोड़ का निवेश होगा। इसमें 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। प्राधिकरण के नियमों के मुताबिक इसमें स्थानीय युवाओं के लिए कोटा तय किया जाएगा ताकि यहां के लोगों को भी इसका लाभ मिल सके।
''औद्योगिक के तीन कलस्टर की योजना 26 जनवरी को लांच की जाएगी। इससे निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस योजना का ड्रॉ 24 जून को निकाला जाएगा।'' -डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण
दस्तक : कई दिग्गज कंपनी को भूमि आवंटन हो चुका
निवेश समिट से यमुना प्राधिकरण की ओर उद्यमियों का रुझान बढ़ा है। यहां वीवी जैसी दिग्गज कंपनी ने जमीन आवंटन कराया है। अब तक करीब 188 इकाइयों के लिए आवंटन किया गया है। इसके अलावा बॉडी केयर, बीकानेर, रैमसंस समेत दर्जनों चीन की कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों को जमीन आवंटित कर दी गई है। इन सभी कंपनियों से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। कंपनियों को स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिले, इसके भी इंतजाम यमुना प्राधिकरण ने किए हैं।