राष्ट्रीय बाल आयोग ने डीएम से बच्चों को शाहीन बाग में प्रदर्शन में बैठने पर मांगी रिपोर्ट

 


राष्ट्रीय बाल आयोग ने डीएम से बच्चों को शाहीन बाग में प्रदर्शन में बैठने पर मांगी रिपोर्ट


राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग ने मंगलवार को कोरोना वायरस के खौफ के बीच शाहीन बाग में छोटे बच्चों को लेकर बैठ रही महिलाओं के खिलाफ डीएम से तीन दिन के भीतर मांगी रिपोर्ट। एक एनजीओ से इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद आयोग ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है।


 

कोरोना वायरस के खतरे और दिल्ली सरकार द्वारा दी गई सलाह के बाद भी शाहीन बाग में बुधवार को 200 से अधिक महिलाएं धरनास्थल पर एक दूसरे से सटकर बैठी हुई नजर आईं। प्रदर्शन स्थल पर मौजूद इन महिलाओं का कहना है कि उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी सरकार की है। प्रदर्शन स्थल पर न तो महिलाओं के लिए हाथ धोने की कोई व्यवस्था है न ही इस दौरान किसी ने अपना मुंह ढका है और न ही कोरोना वायरस से बचने का कोई और इंतजाम किया था। हालांकि तख्त लगने से महिलाएं बीमारी से बचने के लिए लगाये गए हैं।