तेजस और काशी महाकाल समेत कई ट्रेनें निरस्त, यात्रियों की घटती संख्या को देखते हुए किया गया फैसला

 


तेजस और काशी महाकाल समेत कई ट्रेनें निरस्त, यात्रियों की घटती संख्या को देखते हुए किया गया फैसला


कोरोना वायरस की वजह से कई रूट पर ट्रेन खाली चल रही हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने तेजस और काशी महाकाल समेत कई ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस 31 मार्च तक बंद रहेगी, जबकि उज्जैन-वाराणसी के बीच चलने वाली काशी महाकाल एक अप्रैल तक रद्द कर दी गई है।


 

इनमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 09809/09810 कोटा-निजामुद्दीन-कोटा 18 मार्च से 1 अप्रैल के बीच निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 01709/01710 अटारी-जबलपुर-अटारी एक्सप्रेस 21 मार्च से 28 मार्च के बीच निरस्त रहेगी।

ट्रेन संख्या 01707/01708 जबलपुर-अटारी-जबलपुर 24 मार्च से 1 अप्रैल के बीच निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 01701/01702 जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल 25-26 मार्च को निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 12192/12191 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 मार्च से 31 मार्च के बीच निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 22221/ 22222 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-निजामुद्दीन राजधानी व मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली भी निरस्त कर दी गई है।

रेलवे ने ट्रेन संख्या 14035/14036 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पठानकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14525/14526 अंबाला-श्रीगंगानगर-अंबाला इंटरसिटी 18 से 30 मार्च के बीच निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 12047/12048 नई दिल्ली-फिरोजपुर कैंट-नई दिल्ली बठिंडा शताब्दी 20 से 29 मार्च के बीच निरस्त रहेगी।
   
कई ट्रेनें परिवर्तित रूट से चलेंगी

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को परिवर्तित रूट से चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 22412 आनंद विहार-नाहरलागुन एक्सप्रेस 19 मार्च को वाया हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौली के रास्ते चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 15602 नई दिल्ली-सिलचर पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित रूट पटना-मोकामा-बरौनी के रास्ते चलेगी। ट्रेन संख्या 19305 इंदौर-कामाख्या एक्सप्रेस हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते चलेगी। ट्रेन संख्या 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी वाया हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते चलेगी। ब्रहमपुत्र मेल भी परिवर्तित रूट से चलेगी।